Weather Alert: उत्तर प्रदेश के इन 30 जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना
यूपी के मौसम विभाग द्वारा रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों और उनके आसपास के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। पूरी खबर..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मौसम विभाग द्वारा राज्य के लगभग 30 जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। मानसून के पहुंचने के साथ ही इन क्षेत्रों दोपहर तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में संबंधित क्षेत्र के लोगों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
...Barabanki, Ayodhya, Sitapur, Gonda, Bahraich, Amethi, Ambedkar Nagar, Shravasti, Balrampur, Siddharth Nagar, Basti, Sant Kabir Nagar, Azamgarh, Gorakhpur, Sultanpur, Maharajganj, Deoria, Ballia, Mau districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow (2/2)
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2020
लखनऊ स्थित मौसम विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों के लिये यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें लखनऊ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, बदांयू, अमरोहा, बाराबंकी, अयोध्या, सितापुर, गौंडा, बहराइच, अमेठी, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, देवरिया, बलिया, मऊ जिले और इनके आसपास के क्षेत्र मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा राज्य के अन्य जिलों के लिये भी दूसरी चेतावनी जारी की गयी है।
...Unnao, Ayodhya, Amethi, Ambedkar Nagar, Balrampur, Siddharth Nagar, Basti, Sant Kabir Nagar, Azamgarh, Gorakhpur, Sultanpur, Jaunpur, Varanasi, Mau, Ghazipur, Maharajganj, Deoria, Ballia, Kushinagar districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow (2/2)
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2020
हालांकि मौसम विभाग द्वारा राज्य के लिये दो चेतावनी जारी की गयी है। पहली चेतावनी रविवार दोपहर 12 बजे और दूसरी 1.30 बजे तक के लिये जारी की है। लेकिन मानसून के चलते अंदाज लगाया जा सकता है कि इसके बाद भी कुछ क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश जारी रह सकती है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों मेंअगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग द्वारा मौसम में परिवर्तन होने के बाद दोबारा चेतावनी जारी की जा सकती है।