Weather Forecast: फिर बदला मौसम का मिजाज, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

डीएन ब्यूरो

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इन दिनों देश के कई हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई राज्यों के मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इस कारण देश के राज्यों बारिश की संभावना है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आईएमडी ने जारी की चेतावनी (फाइल फोटो)
आईएमडी ने जारी की चेतावनी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की सक्रियता के कारण इन दिनों देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी हो रही है और इसका असर मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही है। मौसम विभाग ने फिर एक बार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, हिमाचल समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने कुछ राज्यों और क्षेत्रों के लिए बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्य में कई स्थानों पर रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है।  इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें | Weather Forecast: जानिये मौसम का ताजा हाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना

इन क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिस कारण हल्की बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ छीटें भी पड़ सकते हैं।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बादलों और हवाओं ने दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार हैं। विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: यूपी समेत देश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना










संबंधित समाचार