Weather Forecast: मौसम का तेजी से बदल रहा मिजाज, यूपी, बिहार समेत इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

डीएन ब्यूरो

देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। उत्तर भारत समेत यूपी, बिहार, दिल्ली में मौसम के ताजा हाल को लेकर पढिये डाइनामाइट न्यूज के ये रिपोर्ट

यूपी समेत कुछ क्षेत्रों में बरस सकते बादल (फाइल फोटो)
यूपी समेत कुछ क्षेत्रों में बरस सकते बादल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ भारत के मौसम पर तेजी से असर डाल रहे है, जिस कारण अगले दो- तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तूफान और बौछार के साथ छींटें गिर सकते हैं। बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी में भी गिरावट देखी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: यूपी, उत्तराखंड और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानिये अन्य राज्यों का मौसम

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत के पर्वतों पर इस हफ्ते कम से कम दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना बनी हुई है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है। इस मौसमी बदलाव के कारण पहाड़ों पर भी बर्फबारी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली- यूपी- बिहार में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए मौसम का हाल आज कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 11 मार्च से जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कुछ हिस्‍सों में बर्फबारी व बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, राजस्‍थान और यूपी के अधिकांश हिस्‍सों में भी बारिश के आसार है। इसके अलावा भी देश के कई अन्य हिस्सों में बौछार के साथ छींटे पड़ सकते हैं। 
 










संबंधित समाचार