Weather Alert: यूपी, उत्तराखंड और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानिये अन्य राज्यों का मौसम
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये दिल्ली समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल
नई दिल्ली/लखनऊ: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिस कारण इन हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो रही है। हालांकि राजधानी दिल्ली में बारिश का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में भी जमकर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के लिये भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार समेत कुछ राज्यों में वहां नदियां उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा समेत कुछ राज्यों के अधिकांश शहरों में रविवार को मौसम खराब रहने और जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि 19 जून को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड में मध्यम से गंभीर गरज के साथ लगातार बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। पूरे सूबे में 21 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी आज खूब बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में साउथ, ईस्ट और नॉर्थईस्ट दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। गाजियाबाद, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जी में भी बारिश के पूरे आसार हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, यूपी समेत इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी