Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, यूपी समेत इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मानसून सक्रिय होने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली है। इस बीच कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि कुछ राज्यों में बाढ की भी आशंका है। पढ़िये मौसम का पूरा हाल

दिल्ली में शुक्रवार शाम को बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
दिल्ली में शुक्रवार शाम को बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत


नई दिल्ली: शुक्रवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लंबे समय से गर्मी से जूझ रहे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और उत्तर भारत के लोग पिछले कुछ दिनों से गर्मी से खासे परेशान थे। दिल्ली में तो गर्मी ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन शुक्रवार शाम की बारिश के कारण लोगों को बड़ी राहत मिली।

अब दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून सक्रिय होने लगा है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है। यूपी समेत कई राज्यों में जहां भारी बारिश की आशंका जतायी जा रही है वहीं पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बाढ की स्थिति देखने को मिल सकती है।

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण यहां के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली के साथ ही हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश से राहत मिली है। बारिश के जारी रहने की संभावना जतायी जा रही है।

 मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के दूसरे हफ्ते के मध्य में मानसून के जोर पकड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल , सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की संभावना है। बिहार में अब भी बारिश जारी है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मानसून के चलते पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण बाढ़ की स्थिति देखने को मिली है। अगले पांच दिनों के लिए भारी मानसूनी बारिश के पूर्वानुमान से पूरे क्षेत्र में स्थिति और खराब होने की संभावना है।










संबंधित समाचार