UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों के लिये बारिश का अलर्ट जारी, जानिये मौसम को लेकर यह जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

बाढ के कहर से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिये बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाढ़ के बीच फिर से बारिश से संकट बढ़ने के आसार है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये किन-किन जिलों के लिये जारी किया गया है अलर्ट

यूपी के कई जनपदों में बारिश के आसार (फाइल फोटो)
यूपी के कई जनपदों में बारिश के आसार (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाढ़ संकट के बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जनपदों में आस शाम को बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक बारिश की संभावना बनी हुई है। कई जिलों के लिए तो तेज बारिश और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को इस मौसम अपेडट के साथ ही सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

मौसम विभाग के अनुसार आज शाम जिन जिलों में बारिश की संभावना है वे जिले हैं – इटावा, औरैया, जालौन, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, कन्नौज, फर्रुखाबाद, उन्नाव, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, रायबरेली, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली और सहारनपुर।

यह भी पढ़ें | Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं हो सकती बर्फबारी, जानिए देश के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश के दौरान 50 किलो मीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा के झोंके भी चल सकते हैं। 

दूसरी तरफ कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में कासगंज, बदायूं, संभल, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, बरेली, पीलीभीत, मेरठ और बागपत. इन जिलों में बारिश के दौरान 87 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जाहिर की गयी है। 

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली -उत्तर प्रदेश में कहां बरसेंगे बादल, जानिए देशभर के मौसम का ताजा अपडेट










संबंधित समाचार