Weather Alert: दिल्ली- यूपी- बिहार में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए मौसम का हाल आज कहां-कहां होगी बारिश

डीएन ब्यूरो

मौसम धूप, हवा, बारिश और बर्फ मौसम के ही अलग अलग रुप है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। पाढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एक बार फिर मौसम ने ली करवट (फाइल फोटो )
एक बार फिर मौसम ने ली करवट (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मिल रही भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत आज भी जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश के कई जगहों में तापमान 40 डिग्री से नीचे हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने कल 7 मई से एक बार फिर से तापमान के बढ़ने की आशंका जताई है। आज राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं, जबकि दिल्ली का तापमान 39 डिग्री के आसपास रह सकता है। 


ऐसा ही हाल यूपी में भी देखने को मिल रहा है। लखनऊ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा।  पटना में भी तापमान में कुछ दिनों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. आज पटना का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की आशंका जताई जा रही है। 

बिहार के अधिकर जिलों  में आज भी बादल छाए रहेंगे। आईएमडी के मुताबिक पटना समेत कई शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है। राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम कुछ इसी प्रकार बना रहेगा। इन दिनों भीषण गर्मी से राहत मिलने से लोगों की काफी हद तक परेशानी कम हुई है।










संबंधित समाचार