Weather Update: दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना बरकरार, यूपी और बिहार में बाढ़ के हालात

डीएन ब्यूरो

भीषण गर्मी से यूपी समेत बिहार में मौसम ने दी राहत बुधवार को दिल्ली में बारिश का एक ताजा दौर भीग गया। पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली समेत राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्ली: उमस भरे मौसम से राहत देते हुए बुधवार को दिल्ली में बारिश का एक ताजा दौर भीग गया। पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली समेत राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा है कि दिल्ली में दो से तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है क्योंकि मॉनसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी से नीचे जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bollywood: आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का गाना 'ला इलाज' रिलीज, जानिये इसकी खासियत

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। मानसून की ट्रफ मंगलवार को हिमालय की तलहटी से नीचे मध्य भारत की ओर बढ़ने लगी। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि जब ट्रफ रेखा इसके ऊपर से गुजरेगी तो दिल्ली में बारिश होगी।

यह भी पढ़ें | Weather Update Today: यूपी-बिहार सहित देश के इन राज्यों में अलगे 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जाने मौसम का हाल

उन्होंने कहा कि करीब एक हफ्ते तक इस बारिश के बाद दिल्ली में बारिश कम होगी। उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज यानी बुधवार को झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है। कई जिलों में आज बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, लखीमपुर खीरी सेलेकर देवरिया, वारीणसी और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। 4 अगस्त 2022 तक बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन उसके बाद बारिश की संभावना काफी कम हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में भूमाफियाओं को सरकार की कड़ी चेतावनी, अवैध कब्जे पर ये होंगी ये बड़ी कार्रवाई

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली- यूपी- बिहार में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए मौसम का हाल आज कहां-कहां होगी बारिश

मंगलवार को आर्द्रता का स्तर बढ़कर 95 प्रतिशत हो गया था, जिससे निवासियों को परेशानी हो रही थी।bदिल्ली में जुलाई में सामान्य 209.7 मिमी के मुकाबले 286.3 मिमी बारिश हुई। अगस्त में, वर्ष का सबसे गर्म महीना, राजधानी में औसतन 247.7 मिमी वर्षा दर्ज की जाती है।

कुल मिलाकर, शहर में 1 जून से मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से सामान्य 307.7 मिमी के मुकाबले 312 मिमी वर्षा हुई है। अधिशेष वर्षा ने जुलाई में राजधानी को 24 "संतोषजनक" वायु गुणवत्ता वाले दिन दिए, जो 2015 के बाद से दूसरा सबसे अधिक है जब आईएमडी ने एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) डेटा बनाए रखना शुरू किया। दिल्ली में भी अधिक वर्षा के कारण जुलाई में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।










संबंधित समाचार