Weather Update: जानिये, यूपी-दिल्ली समेत देश भर के मौसम का ताजा हाल, इन राज्यों में होगी बारिश, यहां छाएं रहेंगे बादल

डीएन ब्यूरो

देश में मानसून सक्रिय होने लगा है। उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में आज बादल के छाए हुए हैं। दिल्ली- यूपी सहित कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम का ताजा अपडेट



नई दिल्ली: देश भर के कई राज्यों में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय होने लगा है। उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, लेकिन अगले कुछ दिनों में यहां भारी बारिश का अनुमान है। 

मुंबई समेत महाराष्ट्र और गोवा में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले हुई राहत की बारिश के बाद फिर उमस ने पांव पसार लिए है। इससे भी जल्द निजात मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज मंगलवार को मौसम का मिला-जिला असर दिख सकता है। धूप के साथ बादल आंख मिचौली कर सकते हैं, जबकि अगले तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 

दिल्ली के अलावा यूपी के भी कुछ जिलों में आज बारिश का अनुमान है। राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को भारी बरसात होने की संभावना। मौसम विभाग ने इसके लिये आरेंज अलर्ट जारी किया है।

बिहार की बात करें तो पटना में आज बारिश होगी। यहां का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। जबकि अधिकतम तापनाम 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, उधर हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और साथ ही आंधी तूफान की भी पूरी संभाना है। 










संबंधित समाचार