Weather Alert: उत्तर भारत में बदला मौसम, दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सहित कई जगहों पर मौसम के मिजाज बदले हैं। दिल्ली में देर रात हुई बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में देर रात हुई बारिश
दिल्ली में देर रात हुई बारिश


नई दिल्लीः सोमवार देर रात बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को सुहाना कर दिया है। मंगलवार सुबह से हल्की-हल्की हवा चल रही और दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल भी छाए हुए हैं।

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि अब मंगलवार को तेज हवा के बारिश होने के भी प्रबल आसार हैं, इसलिए येलो अलर्ट जारी किया है।


अगले कुछ घंटों में उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बरेली, बदायूं, चंदौसी, शिकोहाबाद, एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़ और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हरियाणा और राजस्थान में कई जगहों पर तेज हवाओं के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।आदमपुर और हिसार में इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

उत्‍तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्‍वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में आज यानी 01 जून को भारी बारिश हो सकती है। राज्‍य के बाकी इलाकों में भी हल्‍की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।










संबंधित समाचार