Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने दी लोगों को राहत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के लोगों को आज गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है। जिससे मौसम सुहाना हो गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट


नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप और गर्मी के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आज मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश हुई है। 

अगले 24 घंटों में दिल्ली में तेज हवा चलने के साथ शाम तक बारिश की भी संभावना बनी हुई है। इससे अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में भी दिल्ली के आसमान में बादल मंडराते रहेंगे और तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार,आज पूरे उत्तरी भारत में बारिश के आसार बने हुए हैं।


पश्चिमी दिल्ली के द्वारका, उत्तम नगर, नजफगढ़ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, चरखी दादरी, मट्टनहेल, फरूखनगर, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहाना (हरियाणा) मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत, खेकड़ा, खतौली, सकोटी टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, हापुड़, भद्रा, सिद्धमुख, सादुलपुर, पिलानी में भी 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति के साथ हवाएं चलेंगी और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है।










संबंधित समाचार