UP Weather Forecast: यूपी में तेज बारिश से गर्मी के प्रकोप से निजात, जानिये आगे कैसा रहेगा मौसम

डीएन ब्यूरो

मौसम की मेहरबानी के कारण गर्मी के प्रकोप से बेहाल उत्तर प्रदेश की जनता को तेज बारिश से राहत मिल गई है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आने वाले दिनों में मौसम का हाल

यूपी के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल
यूपी के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल


लखनऊ: तेज गर्मी और उमस के बीच गुरूवार सुबह मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया और राज्य के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। यूपी में तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी के प्रकोप से फिलहाल निजात मिल गई है। ठंडक के कारण मौसम सुहावना हो गया है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन भी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम मेहरबान रहेगा और बूंदाबांदी के कारण गर्मी से राहत मिलती रहेगी।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में गुरूवार की सुबह तेज बारिश हुई। यूपी की राजधानी लखनऊ में बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे पहले कई क्षेत्रों में धूल भरी आंधी भी चली। प्रदेश के कुछ जगहों पर कहीं हल्की तो कहीं तेज बौछारें पड़ीं। गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली।

यह भी पढ़ें | UP Weather: यूपी में मॉनसून की दस्तक के साथ कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ तेज बौछारें पड़ने की उम्मीद है। हालांकि राजधानी में मौसम मुख्यतः साफ रहने की संभावना है। बादलों की आवाजाही से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।  

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर और कुछ पहाड़ी स्थानों पर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर  प्रदेश में अगले दो दिन अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। बीते बुधवार को सुबह से राजधानी लखनऊ में सुबह से मौसम साफ था जिसके चलते अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 

यह भी पढ़ें | Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश-तूफान और बिजली गिरने की संभावना










संबंधित समाचार