यूपी के इन जिलों में आंधी-बारिश और तूफान के आसार, जानिये मौसम का पूरा हाल
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लोग आजकल तेज धूप और तपन से परेशान है लेकिन अगले कुछ दिनों में कुछ क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिल सकती है। पढिये, पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
लखनऊ: यूपी के कुछ हिस्से आजकल तेज धूप और तपन के कारण परेशानियों से जूझ रहे हैं। लेकिन अगले कुछ जिलों में मौसम खुशगवार होने के कारण राहत की बारिश बरस सकती है। जिससे लोगों को धूप और तपन से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने 11 जून से अगले 14 जून के बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में होने वाले इस बदलाव की वजह से प्रदेश में कई दिन आंधी के साथ बारिश का सिलसिला बना रह सकता। हालांकि यह बारिश छिटपुट ही होगी, जिससे लोगों को धूप और तपन से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather: यूपी में इस दिन से आगरा-लखनऊ समेत इन जिलों में होगी जमकर बरसात, ओलावृष्टि, लौटेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक हवा का रुख पछुवा के बजाए दक्षिणी-पूर्व का होगा। जिससे मौसम में बदलाव होगा। इस बदलाव के कारण बढे हुए तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
यूपी का तापमान पिछले दिनों की अपेक्षा अचानक बढ गया है। बुधवार को प्रयागराज और आगरा का तापमान क्रमश: 43-43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ और आसपास के इलाके में भी दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन मौसम में बदलाव के कारण अब तापमान में गिरावट के संकेत हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Alert: यूपी के इन 14 जिलों में जल्द होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, जानिये मौसम का ताजा हाल