Weather alert: यूपी के इन जिलों में बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से तेज गर्मी के कारण झुलस रहे हैं लेकिन मौसम की मेहरबानी के चलते राज्य के कुछ क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। पढिये, मौसम का पूरा हाल..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से तेज गर्मी के कारण झुलस रहे हैं लेकिन मौसम की मेहरबानी के चलते बुधवार दोपहर तक राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के कारण लोगों को राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें |
यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश-तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की तेज बौछारों के साथ आंधी, तूफान के चलने और बिजली गिरने की संभावना है। जिसके बाद इन क्षेत्रों में लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ा राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें |
यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा जिन जिलों के यह चेतावनी जारी की गयी है, उनमें- रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गौंडा, श्रावस्ती, तखीमपुर खीरी, सितापुर, हरदोई और इन जिलों के आसपास के क्षेत्र मौजूद हैं। यह चेतावनी दोपहर 1-2 बजे तक के लिये है।