यूपी में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले कुछ घंटों में इन जिलों में होगी राहत की बारिश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज में तेज बदलाव देखे जा रहे है। रविवार दोपहर बाद कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। पढिये, पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: यूपी में तेजी के साथ मौसम का मिजाज बदल रहा है। राज्य में अगले हफ्ते के अंत तक मानसून पूरी तरह पहुंच सकता है। जिससे राज्य में गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने की संभावना है। लेकिन राज्य के कई जिलों और क्षेत्रों में भी इस बीच भी रुक रुक कर बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ के लोगों को रविवार दोपहर बाद उमस और तेज गर्मी से निजात मिल सकती है। लखनऊ के कुछ इलाकों में बादल छाने, हल्की बारिश और बौछार पड़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें | UP के इन जिलों में अगले दो-तीन घंटों में भारी बारिश, धूल भरी आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

विभाग के मुताबिक राज्य में 19 जून तक बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जायेगी। 20 जून तक मानसून बिहार के रास्ते यूपी में पूरी तरह प्रवेश करेगा।

रविवार को उत्तर प्रदेश के तराई और पश्चिम के कई जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना है। उमस और तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके अलावा आज दोपहर बाद तराई और पश्चिम के कई जिलों- लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और पश्चिम यूपी के मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बिजनौर, ललितपुर, अमरोहा, संभल और कासगंज में दोपहर तक और कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद आंधी बारिश की संभावना जताई गई है। 
 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना










संबंधित समाचार