Weather Alert: चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच फिर बदलेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

एक ओर कई राज्यो में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ राज्यों में राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं। जानें ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जानें मौसम का ताजा हाल (फाइल फोटो)
जानें मौसम का ताजा हाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः अप्रैल के महीने में कई जगहों गर्मी से अभी से लोगों का बुरा हाल होने लगा है। चूभने वाली गर्मी से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है।

यह भी पढ़ें: कहीं होगी बर्फबारी तो कहीं बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, जानिए आपके राज्य का मौसम अपडेट 

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनो में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए इस खबर में 

अनुसार 6 से 7 अप्रैल को मौदानी इलाकों जैसे पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी, तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इस बदलते मौसम का कारण देश के अलग-अलग इलाकों में उठ रहे चक्रवातों को माना जा रहा है। एक साइक्लोन छत्तीसगढ़ के ऊपर उठ रहा है जबकि दूसरा चक्रवाती संचलन झारखंड और इससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर उठ रहा है। जिसका असर बाकी के मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें: मौसम ने फिर बदली चाल, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना 

मौसम विभाग ने पांच, छह और सात अप्रैल को ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ स्थानों में अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, सिरमौर में पांच और छह अप्रैल को भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि होगी।










संबंधित समाचार