Weather Update: दिल्ली में ठंडी हवाओं का एहसास, यूपी सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

डीएन ब्यूरो

देश कई हिस्सों में बर्फबारी के कारण दिल्ली में इसका असर दिखने लगा है। दिल्ली में भी ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः  देश में लगातार तेजी से मौसम बदल रहा है। दिल्ली में भी हल्की ठंडी हवा चलने लगी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग की तरफ उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है। गरज के साथ हल्की बारिश यहां पर हो सकती है। वहीं बिहार में भी तीन दिनों के अंदर तेजी से मौसम बदल सकता है। 11 मार्च तक प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 
 

 

मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर, पटियाला और मुक्तेश्वर की राडार और सैटेलाइट तस्वीरें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से तीव्र कन्वेक्शन जबकि पंजाब और  उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्का कन्वेक्शन दर्शा रही हैं। जिसके चलते, इन इलाकों में सोमवार सुबह गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 मार्च के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 से 10 मार्च के दौरान भी बारिश के आसार हैं।










संबंधित समाचार