Weather Update: फिर करवट लेगा मौसम, आज इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें दिल्ली का हाल

डीएन ब्यूरो

एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। देश के कई राज्यों में आज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। जानें कैस रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः एक तरफ कई राज्यों में मौसम का तापमान बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर आज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार किसी जगह पर बारिश तो कहीं पर बर्फबारी की आशंका है।

21 से 24 मार्च के बीच पहाड़ी राज्यों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभवाना है। 24 मार्च तक उत्तराखंड के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्कीबारिश होने की संभावना है। राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।

पूर्वोत्तर राज्य जैसे कोकराझार, बोंगईगांव और तिंसुकिया में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की चेतावनी में येलो अलर्ट सबसे कम खतरनाक माना जाता है। 
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आसमन बिल्कुल साफ रहेगा। न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है।










संबंधित समाचार