Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर रेड अलर्ट जारी

डीएन ब्यूरो

देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाल बेहाल है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

मौसम से जुड़ी अपडेट (फाइल फोटो)
मौसम से जुड़ी अपडेट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः पूरे देश में ही मानसून के सक्रिय होने के बाद से कहीं तेज तो कहीं मध्‍यम बारिश हो रही है। इस बीच कुछ राज्यों को भारी बारिश की वजह से काफी तबाही झेलनी पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कुछ राज्यो में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा बिहार, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, अंडमान-निकोबार, कोंकण और गोवा में तेज बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

यूपी में मौसम विभाग ने बांदा, ललितपुर, झांसी, आगरा, हमीरपुर, महोबा, इटावा और जालौन में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।  

मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच और मंदसौर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राज्य बिहार में लगातार तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां जुलाई में कम बारिश हुई थी लेकिन अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।










संबंधित समाचार