Weather Update: इन राज्यों में अगले तीन दिन तक और बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने वाली है। जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में मानसून झमाझम बसर रहा है। मौसम विभाग ने आज भी खई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 25 जुलाई तक ज्यादा बारिश नहीं होगी। 26 जुलाई से शहर में फिर से अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: होली से पहले इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जगहों पर आज हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बुधवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। वहीं मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जिले में तीन दिन रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। गरज चमक के साथ कहीं कम तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, झारखंड, विदर्भ, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है।










संबंधित समाचार