DN Exclusive: फेरबदल से पहले बढ़ी धड़कनें, कई मंत्रियों के हुए यूपी में इस्तीफे, ये विधायक बनेंगे मंत्री
यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को होने वाले राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले कई मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में बुधवार को होने वाले बड़े फेरबदल से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल सहित पांच लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। फेरबदल की उल्टी गिनती के साथ ही विधायकों से लेकर मंत्रियों तक की धड़कनें बढ़ गयी हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में एक दर्जन से अधिक नए लोगों को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा आधा दर्जन मंत्रियों का प्रमोशन होगा।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
इनके हुए इस्तीफे
सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने बढ़ती उम्र तथा स्वास्थ्य कारणों से अपना इस्तीफा दिया है, वहीं सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और खेल एवं कौशल विकास मिशन मंत्री चेतन चौहान के इस्तीफे की जानकारी सामने आ रही है। इनके अलावा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल व राज्य मंत्री स्वाति सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के पास इस्तीफा भेजे जाने की खबरें सामने आयी हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जानिए महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी के संबोधन से जुड़ी बड़ी बातें
ये बनेंगे नये मंत्री
नये मंत्रियों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, अशोक कटारिया, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, संजय यादव, हरिशंकर महौर, डॉ. अनीता लोधी, उमेश मलिक, संजय शर्मा, कृष्णा पासवान, पक्षालिका सिंह, रमाशंकर पटेल, चौ. उदयभान सिंह, चंद्रिका उपाध्याय, विद्यासागर सोनकर तथा जीएस धर्मेश आदि मजबूत दावेदार दिख रहे हैं। इनके अलावा राजनीतिक गलियारों में बुलंदशहर के अनिल शर्मा तथा मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल का भी नाम चर्चा में हैं।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
प्रमोशन लिस्ट
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच मतभेद
इसके अलावा आधा दर्जन स्वतंत्र प्रभार मत्रियों का प्रमोशन होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह सुरेश राणा, महेंद्र सिंह, अनिल राजभर और धर्मसिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हो सकते हैं। वहीं इन पांचों के प्रमोशन होने पर इन पदों पर भी किसी अन्य को मौका मिलने की संभावना बनते दिख रही है।
चार मंत्रियों के पहले हो चुके हैं इस्तीफे
गौरतलब है कि इससे पहले कैबिनेट में रही रीता बहुगुणा, सत्यदेव पचौरी, एसपी सिंह बघेल ने लोकसभा चुनाव में परचम लहराकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। वहीं हाल ही में भाजपा प्रदेश बने स्वतंत्रदेव सिंह ने भी मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है।