अमेठी: सीसी रोड निर्माण में बड़ी घपलेबाजी, ठेकेदार-अफसरों के गठजोड़ से सरकार को लाखों का चूना
ग्रामीणों के लिये यहां बनाई जा रही एक सीसी रोड के निर्माण में ठेकेदार की बड़ी घपलेबाजी सामने आयी है। अधिकारियों की मिलिभगत से सरकारी पैसों की बंदरबांट का यह मामला ग्रामीणों की जागरुकता से उजागर हुआ। पूरी खबर..
अमेठी: तहसील तिलोई के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमई में जिला पंचायत निधि से बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सीसी रोड के निर्माण में बड़ी घपलेबाजी सामने आयी है। ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से सीसी रोड के निर्माण में सीमेंट की जगह नहर की बालू मिलाई जा रही है। गिट्टी व मिट्टी की मात्रा भी मानक के अनुरूप नहीं है l
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है l ठेकेदार राम भवन और अधिकारी मिलीभगत कर जिला पंचायत निधि से मिले धन की बंदरबांट कर अपनी जेबें भर रहे हैं l ठेकेदार की मनमाने रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है l ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार को समझाने के बावजूद भी वह निर्धारित मानक के अनुसार सीसी रोड का निर्माण नहीं कर रहा है l
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी में देह व्यापार का धंधा उफान पर, अमेठी में कई गिरफ्तार
अधिकारियों और ठेकेदार की मिलभगत का यह मामला जब सामने आया तो मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन ठेकेदार मीडिया के कैमरों को देखकर भाग निकला। ग्रामीणों की मांग पर राज मंत्री सुरेश पासी के भाई रमेश पासी ने अब इस कार्य को बंद कराया है और जांच उपरांत कठोर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार गिट्टी, मिट्टी और सीमेंट को मानक के अनुसार नहीं डाल रहा है l केवल खानापूर्ति करके जिला पंचायत निधि से मिले लाखों रुपए को डकारना चाहता है l वहीं सड़क की चौड़ाई भी हर जगह एक जैसी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार पैसे बचाने के लिए सीमेंट की जगह नहर की बालू और डस्ट मिलाकर सीसी रोड का निर्माण कर रहा है, जो सर्वथा अनुचित ही नहीं गैरकानूनी भी है l
यह भी पढ़ें |
अमेठी: स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, 50 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
राज मंत्री सुरेश पासी के भाई व ग्राम प्रधान रमेश पासी ने फोन पर बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी जा चुकी है और सीसी रोड निर्माण कार्य को भी बंद करा दिया है l जांच उपरांत ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई की जायेगी और सीसी रोड का निर्माण कार्य सही तरीके से पूरा कराया जाएगा l