जिले में बदली पुलिसिंग का असर: 24 घंटे में बृजमनगंज हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा
मुख्यमंत्री और डीजीपी की मंशा है कि अपराध हो ही ना, यदि कहीं अपराध हो भी जाय तो पुलिस तत्काल एक्शन में आये और दोषियों को पकड़ मामले का सही खुलासा करे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव
बृजमनगंज (महराजगंज): जिले में बदली हुई पुलिसिंग का असर नवागत एसपी प्रदीप गुप्ता के कार्यभार ग्रहण के बाद से दिखने लगा है। कोई भी घटना घटने पर सीधे एसपी मौके पर पहुंच जा रहे हैं। जिसका सीधा असर मातहतों पर देखने को मिल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बनगढ़िया में तीन दिन पहले हुए राजू विश्वकर्मा हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में पुलिस ने कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
एटा: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद
इस हत्याकांड का खुलासा एसपी ने करते हुए डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि राजू की हत्या अवैध सम्बन्ध चलते की गयी थी। इस बारे में थाना बृजमनगंज की पुलिस ने मुकदमा संख्या 218/20 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था।
इस मामले में अभियुक्त सतीश उर्फ भौलन पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा निवासी सिसहनिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज को हडियाकोट चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा
एसपी ने बृजमनगंज थाने की पुलिस को त्वरित अनावरण के लिए पांच हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया है।