Lockdown in Maharajganj: हालातों से मजबूर युवक ठेले पर दादी को लेकर निकला अस्पताल..

डीएन ब्यूरो

एक तरफ जहां कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है, वहीं दूसरी ओर लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जहां हालात से मजबूर एक बेटा ठेले पर अपनी मां को अस्पताल ले जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः लॉकडाउन के कारण कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कई तरीके की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी दादी को ठेले पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: जरूरतों और मजबूरी के कारण घर से निकल रहे लोग, बैंक के बाहर लगी लंबी लाइनें

सोमवार दोपहर को महराजगंज जनपद के जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क पर ठेले पर अपनी दादी को पैर का इलाज कराने बिरजू लेकर निकल गया है। दरअसल बिरजू की दादी का पैर टूट गया और वह उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए 108 नम्बर की एम्बुलेंस को मिलाता रहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना चाहा लेकिन लॉकडाउन में कोई तैयार नहीं हुआ। मजबूरन वो अपनी दादी को ठेले पर लाद कर अस्पताल के लिए निकल गया।

ठेसे पर अपनी दादी को ले जाते हुए बिरजू

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ बेवजह बिना मास्क घुम रहे थे लोग, पुलिस ने करवाया ये काम..

मामला सामने आने पर जिम्मेदार अब नेटवर्क न होने का बहाना कर रहे हैं।










संबंधित समाचार