Maharajganj: मदद के लिए दर-दर भटक रहे गरीब के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसकी नहीं थी उम्मीद

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में दिल को छू लेने वाला एक मामला देखने को मिली है। जहां लंबे समय से मदद के लिए भटक रहे एक व्यक्ति को इस तरह मदद मिली है, जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर

अपने परिवार के साथ  संतोष मिश्रा
अपने परिवार के साथ संतोष मिश्रा


महराजगंजः निचलौल थाना अंतर्गत बूढ़ाडीह गांव में संतोष मिश्रा पुत्र राजेंद्र का परिवार रहता है, जो की काफी गरीब है। संतोष का पूरा घर जर्जर हो रखा है, दीवाल सदियों पुराना हो रखा है। बरसात में घर में रहना मुश्किल हो जाता है।  

अपने घर के लिए ग्राम प्रधान सेक्रेटरी का गणेश परिक्रमा लगाते रह गया लेकिन एक ना सुनी गई। थक-हार कर आखिरकार उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया। सोशल मीडिया पर उसकी ये गुहार रंग लाई। गोरखपुर के अभिषेक पांडे नामक व्यापारी फोन से जानकारी प्राप्त करके संतोष के घर आ पहुंचा और वायदा ही नहीं बल्कि विश्वास कर दिखाया। आज स्थिति यह है उसका घर अभिषेक पांडे द्वारा बनवा दिया गया। घर देख संतोष व उसका परिवार काफी खुश नजर आ रहा है।

संतोष मिश्रा का नया घर

अब सवाल यह उठता है ऐसे दानवीर के सहारे ही यदि गरीब रहेंगे तो सरकारी मिशनरियां किस लिए हैं। इस बारे में घर के मालिक संतोष मिश्रा ने बताया कि अभिषेक पांडे उनके लिए भगवान के समान है अब तक किसी ने भी उनकी न सुनी अभिषेक पांडे से उनका पहले का कोई संबंध नहीं था जीवन भर नहीं भूलूंगा।










संबंधित समाचार