Lockdown in Maharaganj: पोस्टर बना कर छह साल की बच्ची ने लोगों को किया जागरूक

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए समाज के सजग लोग किसी न किसी माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक छोटी सी बच्ची ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां, सरकारी निर्देशों के पालन करने के लिए प्रेरित करने वाला पोस्टर बनाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

6 साल की प्रतिष्ठा द्विवेदी पोस्टर के साथ
6 साल की प्रतिष्ठा द्विवेदी पोस्टर के साथ


महराजगंजः कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोग कई अलग-अलग कदम उठा रहे हैं। इसी सिलसिले में डड़वार में रह रही आनंदनगर में पहली क्लास में पढ़ने वाली छात्रा प्रतिष्ठा द्विवेदी उम्र 6 वर्ष ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां, सरकारी निर्देशों के पालन करने के लिए प्रेरित करने वाले पोस्टर बनाया है। 

छह साल की बच्ची सामाजिक समरसता को बढ़ाने में सहयोग देने और राष्ट्र हित में जारी विभिन्न निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को अपनी चित्रकारी के माध्यम से जागरूक कर रही हैं। 

पोस्टर बनाते हुए प्रतिष्ठा द्विवेदी

वह बच्ची घर पर ही रहकर पोस्टर बनाइ और सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें प्रदर्शित किया। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। साथ ही उस बच्ची का यह सन्देश भी है की सभी नागरिकों को सरकार के हर आदेश व नियम का पालन करना चाहिए। 










संबंधित समाचार