लखनऊ में 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ समाजवादी पार्टी उतरी सड़कों पर

डीएन ब्यूरो

13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ समाजवादी पार्टी केन्द्र और राज्य की योगी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आई है। दरअसल समाजवादी पार्टी का सरकार पर आरोप है कि विश्वविद्यालयों में जो 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किया गया है इससे आरक्षित कोटें के उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व नही मिल पा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



लखनऊ: 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ समाजवादी पार्टी केन्द्र और राज्य की योगी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आई है। दरअसल समाजवादी पार्टी का सरकार पर आरोप है कि विश्वविद्यालयों में जो 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किया गया है इससे आरक्षित कोटें के उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। 

यह भी पढ़ें: बारांबकी: किसान सम्मेलन में पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव, कहा- पुलवामा की आतंकी घटना बेहद पीड़ादायक

सपा नेता आर.के. चौधरी

इससे पहले सपा नेताओं और कार्यकर्ताओ ने पुलवामा के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हे अपनी श्रदांजली दी और कहा कि सरकार को 13 प्वाइंट रोस्टर को खत्म कर पुरानी 200 प्वाइंट रोस्टर वाली नीति लागू करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले..Boss Is Back

वहीं इस मौके पर बात करते हुये सपा नेता आर.के चौधरी ने बताया कि सरकार आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी सरकार की इन कोशिशों को कामयाब नही होने देगी।










संबंधित समाचार