चुनावी तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में चलाएंगे साइकिल, सरकार पर बोलेंगे हमला
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में साइकिल चलाएंगे और सरकार पर हमला बोलेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। यूपी समेत देश में बेलगाम महंगाई, कृषि कानूनों समेत बेरोजगारी से बेहाल नौजवानों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की योगी सरकार के खिलाफ राजधानी लखनऊ में 5 अगस्त को लखनऊ में साइकिल यात्रा निकालेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में साइकिल यात्रा के जरिये मौजूदा योगी सरकार को घेरने जा रहे हैं। इस दौरान वह 6 ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार के साइकिल चलाएंगे और जनता को योगी सरकार की कथित विफलताओं के बारे में बताएंगे। इस बारे में समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से इसके बारे में जानकारी भी दी है।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन
बेलगाम महंगाई।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 3, 2021
किसानों पर काले कृषि कानूनों की मार।
बेरोजगारी से बेहाल नौजवान।
आरक्षण पर "संघी प्रहार"।
चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार।
जनाब आजम खां जी को जेल।
के मुद्दों पर भाजपा की "डबल इंजन" सरकार के खिलाफ 5 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी लखनऊ में निकालेंगे साइकिल यात्रा।
अखिलेश यादव 5 अगस्त को जिन मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलने वाले हैं, उनमें महंगाई, किसान, बेरोजगार, आरक्षण, भ्रष्टाचार और आजम खान पर कार्रवाई के प्रमुख मुद्दा रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के तहत यूपी में विधानसभा और आम चुनाव एक साथ करके देख ले