Politics: ‘मिशन यूपी’ या शिष्टाचार भेंट? अखिलेश यादव की मौजूदगी में मिले देश के दो दिग्गज नेता, सियासी अटकलों ने पकड़ा जोर

सुभाष रतूड़ी

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिये शुरु हो रही सरगर्मियों के बीच सोमवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुई दो दिग्गज नेताओं की भेंट से यूपी की राजनीति और चुनावों को लेकर अटकलों का दौर शूरू हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

मुलायम सिंह यादव, लालू यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात
मुलायम सिंह यादव, लालू यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ने लगीं है और इस दिशा में सोमवार का दिन बेहद खास रहा। सोमवार को सामने आयी एक तस्वीर ने जहां शिष्टाचार और राजनीति के कई पृष्ठों को खोल दिया है वहीं कई सवाल भी छोड़ दिये हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद कई तरह के राजनीतिक कयास लगाये जा रहे हैं।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में देश के दो दिग्गज नेताओं की सौहार्दपूर्ण मुलाकात होती देखी जा सकती है। ये दो दिग्गज नेता यूपी और बिहार के पूर्व सीएम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव और लालू यादव हैं। अखिलेश यादव भी इस मुलाकात के दौरान वहां मौजूद हैं। इस मुलाकात के दौरान कोई चौथा व्यक्ति भी वहां मौजूद है, लेकिन उसकी तस्वीर पूरी नहीं है। 

अखिलेश यादव ने इस अहम मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर तो की लेकिन इसके बारे में उन्होंने कुछ लिखा तक नहीं। यह मुलाकात कहां हुई, ये भी अखिलेश यादव द्वारा नहीं बताया-लिखा गया है। 

हालांकि मुलायम और लालू परिवार के बीच की रिश्तेदारी और दोस्ती बेहद पुरानी और चर्चित है। हाल के दिनों में जब लालू यादव को एम्स से छुट्टी मिली तो अखिलेश यादव सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचे और लालू यादव का हाल-चाल जाना।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के संदर्भ में यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। यूपी की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिये अखिलेश यादव हाल के दिनों में बेहद मुखर नजर आ रहे हैं। हर छोटे दल समेत बड़े नेताओं को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में मुलायम सिंह यादव और लालू यादव की इस मुलाकात को चुनावी परिप्रेक्ष्य में देखा जाये तो यह 'मुलाकात' अखिलेश यादव की यूपी की सत्ता में वापसी की राह को बेहद आसान करने वाली नजर आती है। 










संबंधित समाचार