अखिलेश यादव ने भाजपा पर ली चुटकी, कहा- पहिया धँसा है यूपी में, पर दिल्ली के हाथ लगाम

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले तेज होती राजनीतिक गतिविधियों के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा तंज कसा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी


लखनऊ: विधान सभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सीएम योगी, उनके मंत्रिमंडल समेत भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढ़ांचे को लेकर चल रही तमाम अटकलों और कांग्रेस के बड़े चेहरे माने जाने वाले जितिन कुमार द्वारा भाजपा का दामन थामने जैसी राजनीतिक गतिविधियों के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विपक्षी पार्टी पर बड़ी चुटकी ली है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कवितानुमा दो लाइनों में भाजपा पर बड़ा तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर भाजपा में जारी हलचल को लेकर तंज कसा है। अखिलेश ने लिखा है “उत्तर प्रदेश का ‘ठहरा रथ’ भला कैसे हो गतिमान, पहिया धँसा है यूपी में पर दिल्ली के हाथ लगाम” । इस तंज में अखिलेश यादव ने दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक पूरी भाजपा को लपेटा है। 

बता दें कि हाल के दिनों में ऐसी कई खबरें आयी, जिनमें विधान सभा चुनाव से पहले यूपी में भाजपा के नेतृत्व समेत मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही है। इन खबरों से यह भी पता चलता है कि यूपी भाजपा में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं है। इसके अलावा कल यूपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे माने जाने वाले कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गये हैं। अखिलेश यादव का यह तंज इन्हीं सब घटनाक्रम को लेकर माना जा रहा है।










संबंधित समाचार