सीएम योगी के दिल्ली दौरे से सियासी पारा चरम पर, आज PM मोदी और जेपी नड्डा से करेंगे खास मुलाकात, हलचल तेज
उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की। आज सीएम योगी पीएम मोदी और जेपी नड्डा से योगी की मुलाकात होनी है। इस बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी सरगर्मियों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी के दिल्ली पहुंचते ही तमाम तरह की अटकलें लगने लगी और राजनीति हलचलें तेज हो गई। योगी ने दिल्ली पहुंचकर कल गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वाले। उनकी इस मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हुई है। इस मुलाकात से पहले दिल्ली से लेकर लखनऊ तक राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी की सबसे बड़ी खबर, योगी की कुर्सी को नहीं है कोई खतरा
यह भी पढ़ें |
सियासी हलचलों के बीच UP CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, डेढ घंटे चली 'खास' बैठक, जानिये हर अपडेट
दिल्ली में सीएम योगी की इन मुलाकातों को कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार, कैबिनेट और संगठन में कुछ बदलाव की भी अटकलें लगाई ज रही है और यह भी संकेत हैं कि इन बदलावों को सीएम योगी की दिल्ली की इन मुलाकातों के दौरान अंतिम मुहर लग सकती है, जिसके लिये पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति जरूरी है।
दिल्ली में सीएम योगी की इन मुलाकातों को कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार, कैबिनेट और संगठन में कुछ बदलाव की भी अटकलें लगाई ज रही है और यह भी संकेत हैं कि इन बदलावों को सीएम योगी की दिल्ली की इन मुलाकातों के दौरान अंतिम मुहर लग सकती है, जिसके लिये पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में योगी मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा, ये नाम भी फाइनल
इसके अलावा सीएम योगी इन मुलाकातों के दौरान कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की राज्य सरकार की कोशिशों पर भी बात करेंगे। इसके अलावा इस बैठक में यूपी में 2022 में वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।