सियासी हलचलों के बीच UP CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, डेढ घंटे चली 'खास' बैठक, जानिये हर अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर जाकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जानिये इस मुलाकात से जुड़ा अपडेट

पीएम मोदी से मुलाकात करते सीएम योगी
पीएम मोदी से मुलाकात करते सीएम योगी


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गुरुवार को अचानक  दिल्ली पहुंचे थे। सीएम योगी ने दिल्ली पहुंचकर कल गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। सीएम योगी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच एक घंटे लंबी मीटिंग चली।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वाले है। सीएम योगी की इन मुलाकातों पर सबकी नजरें टिकी हुई है। इन मुलाकातों पर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक राजनीतिक हलचलें तेज हैं।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी के दिल्ली दौरे से सियासी पारा चरम पर, आज PM मोदी और जेपी नड्डा से करेंगे खास मुलाकात, हलचल तेज

दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से सीएम योगी की मुलाकातों को बेहद खास बताया जा रहा है। अब प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं भी जोरों पर हैं।

डाइनामाइट न्यूज को बेहद खास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस को छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है और जल्द वह योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकते हैं। माना जा रहा है कि योगी की इन मुलाकातों में इस विषय पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें | यूपी में योगी मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा, ये नाम भी फाइनल

यूपी में जुलाई में पांच सीटों के लिए एमएलसी का चुनाव होना है। माना जा रहा है कि इन बैठकों में एमएलसी चुनाव पर भी चर्चा की गई, जिससे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी और ज्यादा रास्ता खुल जायेगा। सूत्रों के मुताबिक, जुलाई में जितिन प्रसाद को MLC बनाया जा सकता है, जिससे सरकार में मंत्री के साथ ही पार्टी में उनकी भूमिका सक्रिय रूप से सामने आ जायेगी।










संबंधित समाचार