सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात, पूछा हालचाल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में लालू यादव के साथ अखिलेश यादव
दिल्ली में लालू यादव के साथ अखिलेश यादव


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजधानी दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ मुलाकात की। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लालू यादव से उनके स्वास्थ्य और हालचाल को जाना। साथ ही उन्हें स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं भी दी।  

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लालू यादव से ठीक ऐसे समय मुलाकात की है, जब आरेजीडी सुप्रीमो ने तीन दिन पहले ही अपना 74वां जन्मदिन मनाया। लालू के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली से लेकर बिहार तक उनके परिजनों, आरजेडी समर्थकों और उनके करीबियों ने जमकर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी 74वें जन्मदिन पर लालू यादव को बधाई देने वालों की तांता लगा रहा। जन्म दिन के मौके पर ही कई लोगों ने लालू के सक्रिय राजनीति में वापसी की बात भी कही। 

बता दें कि लालू यादव को हाल ही में चारा घोटाले में जमानत मिली। स्वास्थ संबंधी दिक्कतों के कारण वे दिल्ली एम्स में भर्ती रहे और ठीक होने के बाद उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद से वह दिल्ली में ही अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ रह रहे हैं।

अखिलेश यादव ने दिल्ली में लालू से मिलने के बात एक ट्विट किया है। अखिलेश ने इसमें लिखा “दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी।  हम सब की तरफ़ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ!” 










संबंधित समाचार