#9Baje9Minute को अखिलेश यादव का भी सपोर्ट, कहा- आज रात 9 बजे बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आरजेडी की पहल पर सोशल मीडिया चल रहे 9Sept9PM9Minute मिशन को अपना पूरा समर्थन दिया है। अखिलेश ने इसके लिये एक अपील भी की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह से सोशल मीडिया पर ट्रैंड हो रहे हैश टेग #9Sept9PM9Minute को अपना पूरा समर्थन दिया है। अखिलेश यादव ने इस मिशन को समर्थन देने के साथ ही देश के लोगों से एक अपील की है। 

सोशल मीडिया पर हैश टेग #9Sept9PM9Minute #9Baje9Minute के साथ ट्रैंड कर रहे इस मिशन को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) द्वारा शुरू किया गया है, जो युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे पर आधारित है। अब अखिलेश भी इसके सपोर्ट में आगे आये हैं।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस संबंध में एक ट्वीट कर इसे समर्थन देते हुए लिखा, 'आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!' 

इस मिशन के तहत आज मतलब 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीपक, दीया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की अपील की गयी है। ताकि सरकार तक बेरोजगारी को लेकर युवा अपनी बात पहुंचा सकें। 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की इस मुहिम का समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन किया है।
 










संबंधित समाचार