पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समाजवादी पार्टी का प्रोजेक्ट: अखिलेश यादव

डीएन ब्यूरो

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आज पीएम मोदी जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं वह समाजवादी पार्टी की परियोजना थी। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल उद्घाटन और शिलान्यस करने का काम कर रही है। पूरी खबर..

प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते अखिलेश यादव
प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते अखिलेश यादव


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए मौजूदा केंद्र की मोदी और यूपी के योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन करने जा रहे हैं, वह सपा सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि भाजपे को शिलान्यास और उद्घाटन करने के अलावा और कुछ करना नहीं आता। 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के पास जनता को गुमराह करने के अलावा और कुछ काम नहीं है। यूपी के सीएम देश के पीएम को गुमराह कर रहे हैं और पीएम भी सीएम को गुमराह कर रहे हैं। 

अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता की मुख्य बातें 

1) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट सपा का है, पीएम केवल उद्घाटन कर रहे हैं, यूपी के सीएम भी पीएम को धोखा दे रहे हैं।
2) जिस देश का इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा उसका विकास उतना ही तेज होगा, सपा ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना ध्यान दिया उतना किसी सरकार ने नहीं दिया।
3) यूपी के सीएम भी पीएम को धोखा दे रहे हैं।
4) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हमारी सरकार का प्रोजेक्ट, भाजपा को परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने की आदत पड़ गयी है।
5) जनता केवल चुनावों के तारीखों का इंतजार कर रही है, जनता इस सरकार को सबक सिखायेगी।
6)  देश की जनता नया प्रधानमंत्री चाहती है, सीएम पीएम को और पीएम सीएम को गुमराह कर रहे हैं।
7) कई शिक्षा मित्र आत्महत्या कर चुके हैं, किसान मौत को गले लगा रहे है लेकिन सरकार को किसी की फिक्र नहीं है।
8) समाजवादी पार्टी चुनाव के लिये तैयार है।
9) दूसरे की योजनाओं को भाजपा अपना बता रही है।
10) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को हम 8 लेन बना रहे थे, लेकिन भाजपा ने 6 लेन कर दिया।
11) हमने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे किसानों की खुशहाली के लिए बनवाया।
12) समाजवादियों का आज भी काम बोल रहा है।
13) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की भी योजना हमारी सरकार ने बनाई थी।










संबंधित समाचार