Maharajganj: थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई लूट, कोल्हुई पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

डीएन ब्यूरो

दिन दहाड़े बढ़ते अपराध के मामलों के कारण अब कोल्हुई पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर से एसबीआई बैंक में लूट से कोल्हुई पुलिस पर सवाल उठे हैं। पढ़ें पूरी खबर..



महराजगंजः लगातार सवालों सी घिरी कोल्हुई पुलिस पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए गए हैं। 

जिले के कोल्हुई बाज़ार में थाने से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर एसबीआई बैंक से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर लुटेरों ने 1 लाख रुपए लूट लिए। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार शफिकुन निशा, ग्राम बैरवास थाना कोतवाली लोटन निवासी ने अपने पुत्र अरशद के साथ कोल्हुई स्टेट बैंक से 1 लाख रुपए निकालकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक, तभी हुआ कुछ ऐसा की बाइक छोड़ हुए फरार..

तभी कुछ देर बाद महिला का पुत्र अरशद अपनी मां के लिए थोड़ी दूर पर पानी लेने चला गया इतने में मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 2 युवक पैसे लेकर भागने लगे, तो महिला ने शोर मचाया लोगों ने मौके से दौड़ाकर मोहनपुर के पास दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर अभी कुछ महीने पहले इसी बैंक से जालसाजों ने एक युवक से 60 हजार रूपए की  जालसाजी की थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, तभी आज इस तरह दिनदहाड़े रूपए की लूटने की घटना कहीं न कहीं कोल्हुई पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ने पर परिजनों ने की आत्मदाह की कोशिश, घंटो किया हंगामा










संबंधित समाचार