जाने माने शास्त्रीय गायक पं. दीपक चटर्जी का निधन

डीएन ब्यूरो

जानेमाने शास्त्रीय गायक पं. दीपक चटर्जी 'रसिकरंग' का सोमवार सुबह यहां निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी।

शास्त्रीय गायक (फाइल फोटो)
शास्त्रीय गायक (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: जानेमाने शास्त्रीय गायक पं. दीपक चटर्जी 'रसिकरंग' का सोमवार सुबह यहां निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी।

पं. दीपक चटर्जी 87 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी रीता चटर्जी, पुत्र और पुत्री हैं।

यह भी पढ़ें | अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत

पं. चटर्जी की पुत्री विदिशा ने बताया कि उनके पिता पं. चटर्जी ने आज तड़के करीब चार बजे सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि चटर्जी का अंतिम संस्कार मंगलवार अपराह्न 1.30 बजे नोएडा के सेक्टर 94 स्थित ‘अंतिम निवास’ श्मशान गृह में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | रॉक-एन-रोल के बेताज बादशाह चक बेरी का निधन

पंडित दीपक चटर्जी का जन्म 27 सितंबर 1935 को प्रयाग के एक संगीतप्रेमी परिवार में हुआ था। बचपन से ही संगीत के प्रति रूझान के चलते उन्होंने अपने फूफेरे भाई पं. विमल कुमार मुखर्जी और पं. गणेश प्रसाद शर्मा से संगीत की शुरुआती शिक्षा ली।

पंडित दीपक चटर्जी रामपुर सहसवान घराने एवं भट्ट परंपरा के प्रख्यात गायक थे। उन्होंने प्रयाग संगीत समिति से ‘संगीत प्रवीण’ की उपाधि प्राप्त की थी। दिल्ली विश्वविद्याल के संगीत संकाय से वरिष्ठ रीडर के पद से सेवानिवृत्त पंडित चटर्जी कई संगीत संस्थानों से भी जुड़े थे।










संबंधित समाचार