अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत
2002 बैच की युवा पीपीएस अधिकारी मोनिका यादव का निधन हो गया है।

गाजियाबाद: एक दुखद खबर गाजियाबाद से आयी। 2002 बैच की युवा पीपीएस अधिकारी मोनिका यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे गाजियाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं।
कुछ समय पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर की बीमारी हुई थी। इसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे समय तक वह इस भयंकर बीमारी से जूझती रहीं।
बीती रात को गाजियाबाद के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनका अंतिम संस्कार कन्नौज जिले के सौरिख गांव में किया गया। मोनिका के पति अरविंद यादव भी पीपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वे अपर पुलिस अधीक्षक, मेरठ के पद पर तैनात हैं। मोनिका अपने पीछे दो बच्चों मानसी व अखिल को छोड़ गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें