सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में जेट एयरवेज का अधिकारी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में जेट एयरवेज के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट अवनीश सिंह बेदी गिरफ्तार
जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट अवनीश सिंह बेदी गिरफ्तार


गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह शख्स खुद को जेट एयरवेज का अधिकारी बता रहा है। गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक अक्षय तोमर ने कहा, “गिरफ्तार किए गए अधिकारी की पहचान अवनीश सिंह बेदी के रूप में की गई है।”

यह भी पढ़ें: अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सिंह को दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित उसके निवास से रात लगभग 12.35 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सिंह के खिलाफ साहिबाबाद पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। यह शिकायत 21 जून को गाजियाबाद नगर निगम ने दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम सिंह से पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें: आईपीएस संजीव त्यागी के पिता हत्याकांड का गाजियाबाद पुलिस ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें | शाहजहांपुर में कुत्तों की पिटाई का वीडियो सार्वजनिक होने पर आरोपी युवक गिरफ़्तार

पुलिस के मुताबिक सिंह ने उन्हें बताया है कि फिलहाल उसकी तैनाती मुंबई में है और वह जेट एयरवेज के सुरक्षा मामलों का प्रमुख है। गिरफ्तार अधिकारी की सत्यता की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार