मिशन 2024 के लिए रायपुर में होगी राहुल गांधी की बड़ी जनसभा

डीएन ब्यूरो

रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आयोजित होने वाले कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की सुरक्षा के लिए दो हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा।

कांग्रेस
कांग्रेस


रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आयोजित होने वाले कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की सुरक्षा के लिए दो हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा।

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को बताया, ''राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास हर सड़क और चौक पर सुरक्षाकर्मियों, चिकित्सा सहायता आदि की व्यवस्था की जाएगी।''

यह भी पढ़ें | एग्जिट पोल में देखिये.. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार..

साहू ने कहा कि अधिवेशन की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई गई थी; लेकिन समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अति महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों को श्रेणीवार सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

मंत्री ने बताया कि सम्मेलन के अंतिम दिन 26 फरवरी को जोरा गांव में एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी, जहां राज्य भर से दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़ी टेंशन..CM पर फंसा पेंच

 










संबंधित समाचार