छत्तीसगढ़ विधान चुनाव के लिये कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

डीएन ब्यूरो

विधान सभा चुनाव के लिये राजनीतिक अखाड़ा सजने लगा है। कांग्रेस ने गुरूवार को छत्तीसगढ़ विधान चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें, किसको कहां से मिला टिकट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने गुरूवार को अपने एक दर्जन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस जल्द ही अपने अन्य प्रत्याशियों का नाम का भी ऐलान करेगी, जिस पर पार्टी के भीतर मंथन जारी है। छत्तीसगढ़ के चुनावी अखाड़े में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला होना है। इसलिये कांग्रेस ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है, जिनकी जीत की संभावना प्रबल हो।

 

यह भी पढ़ें | मिजोरम विधान सभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

प्रत्याशियों की पहली सूची

देश में होने वाले पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में सबसे पहले चुनाव होंने है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे।

राज्य में 12 नवंबर से चुनाव का पहला चरण शुरू होगा। दूसरे चरण के लिये 20 नवंबर को चुनाव होंगे। 26 अक्टूबर को यहां के लिये चुनाव के लिये अधिसूचना जारी की जायेगी।
 

यह भी पढ़ें | West Bengal Election: बंगाल में चुनाव प्रचार के लिये कांग्रेस ने जारी की इन 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट










संबंधित समाचार