ट्रम्प-पुतिन की मुलाकात पर रहेगी दुनिया की नजरें, इन ज्वलंत मुद्दों पर होगी चर्चा

डीएन ब्यूरो

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस माह अर्जेंटीना में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिलेंगे। यहां इस मुलाकात पर दुनिया की नजरें टिकी हुई है। दोनों देशों के राष्ट्रपति कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कौन से है ये ज्वलंत मुद्दे

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस माह अर्जेंटीना में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तानः अस्पताल में 12 नवजातों पर टूटा कहर..इस गंभीर बीमारी ने ली जान 

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेशकोव ने इस बात की जानकारी दी। 

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने पेशकोव के एक वक्तव्य के हवाले से बताया कि  पुतिन और  ट्रम्प के बीच पेरिस में 11 नवंबर को एक छोटी सी मुलाकात होगी, लेकिन दोनों नेताओं के बीच विस्तृत बैठक अर्जेंटीना में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान होगी। 

यह भी पढ़ें: विदेशी स्कूल से 78 बच्चों का अपहरण.. चौंकाने वाली वजह आई सामने

प्रथम विश्व युद्ध के 100 वर्ष पूरे होने पर पेरिस में 11 नवंबर को रूसी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर रूस ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।  (वार्ता)










संबंधित समाचार