पुरन्दरपुर: जंगल की लकड़ी का चिरान करते चार गिरफ्तार
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा कन्हई गांव में गुरुवार की रात जंगल की लकड़ी का अवैध चिरान करते चार तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर:
पुरन्दरपुर (महराजगंज): फरेंदा वन विभाग की टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की बड़हरा कन्हई गांव में कुछ लोग अवैध लकड़ी का चिरान कर रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: नगरपालिका इ ओ से मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इतने रुपए का था इनाम
जहां टीम ने मौके से लकड़ी का चिराग करते हुए कामता पुत्र छत्तेद्दीन, संदीप पुत्र हरिलाल, रामनिवास पुत्र रामप्यारे, मुकेश पुत्र सुभाष निवासी बड़हरा कन्हई थाना पुरंदरपुर को गिरफ्तार किया। वही टीम ने तीन बोटा साखू की लकड़ी व चिरान भी बरामद किया। वन विभाग ने चारों और आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया।