Maharajganj: नगरपालिका इ ओ से मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इतने रुपए का था इनाम

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में नगरपालिका इ ओ से मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने आरोपी  को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


महराजगंजः दो सितंबर को नौतनवां नगरपालिका इ ओ से मारपीट के मामले में पुलिस ने 5000-/ रु के इनामिया/वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

नगरपालिका अधिशासी अभियंता से मारपीट के मामले में आधिसाशी अभियंता की तहरीर पर नौतनवां थाने में केस दर्ज किया गया था। तहरीर के अनुसार 2 सितंबर को नौतनवां इ ओ को आरोपी जगरनाथ ने मारा पीटा था।   मु.अ.सं. 219/20  धारा 147,323,332,353,1 504,506, 427 भा.द.वि. व 3(1) घ अनसूचित जाति/जन जाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और 7 सीएलए एक्ट के तहत आरोपी जगरनाथ पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

मिली जानकारी के अनुसार नौ सितंबर को समय करीब 12:00 बजे दिन में अधिशाषी अधिकारी विरेंद्र कुमार राव नगर पालिका परिषद नौतनवा सरकारी कार्य से सफाई और वाटर सप्लाई चेक करने के लिए नगर मे जा रहे थे। तभी रेलवे स्टेशन चौराहे के पास आरोपी जगरनाथ और उसके अन्य साथियों द्वारा मोटरसाइकिल से खींच कर जाति सूचक गालियां देते हुए मारा पीटा गया था। इसके बाद आरोपी धमकी और गालियां देते हुए वहां से भाग गया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी जगरनाथ को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। 










संबंधित समाचार