प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में कही ये बातें, पीएम के संबोधन की खास बातें..

डीएन ब्यूरो

पीएम नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत करने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पीएम के संबोधन की खास बातें..

गोरखपुर में पीएम मोदी का संबोधन
गोरखपुर में पीएम मोदी का संबोधन


गोरखपुर: पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे और यहां पर उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की और फिर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के किसानों के साथ बातचीत की। किसानों से बात करने के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

 पीएम के गोरखपुर संबोधन की खास बातें

1. पीएम ने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ अपने भाषण की शुरूआत की।

2. पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने किसानों से सिर्फ वादे किए।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 87 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का तोहफा

3. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को 2 हजार 21 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।

4. पीएम ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की कोशिश की जा रही है।

5. उन्होंने कहा कि किसानों का पैसा कोई वापस नहीं ले सकता है।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

6. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से विपक्षी लोगों के चेहरे लटक गए हैं।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: सीएम योगी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

7. उन्होंने कहा कि योजना में कोई बिचौलिया नहीं है, पैसा सीधे खाते में जाएंगे।

8. पीएम ने कहा कि कांग्रेस की योजना ने किसानों की आंखों में धूल झोंकी है।

9. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी योजना से हर वर्ष किसानों को पैसा मिलेगा।

10. उन्होंने कहा कि इस योजना से हर साल 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा।
 










संबंधित समाचार