तीन साल पूरे होने पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को दी बधाई, कहा- बीजेपी जनता की सरकार है
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार के तीन साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी साथ ही कहा कि देश में इतना अच्छा काम हुआ हैं कि विपक्षी पार्टियां भी कोई आरोप नही लगा पा रही।
गोरखपुर: मोदी सरकार ने तीन साल पूरे होने पर भाजपा जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मना रही है वहीं इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को सफल बताया।
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि बीजेपी ने बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास किया है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: गोरखपुर ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, सीएम योगी ने जनता को दी बधाई
योगी के संबोधन की खास बातें
- तीन साल में किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हैं
- सरकार अनुसूचित जातियों के विकास के लिए भी काम कर रही है
- किसानों को बीमा योजना और सिंचाई योजना से लाभ हुआ है
- नमामि गंगे योजना को सरकार सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही है
- आजादी के बाद पहली बार देश में ऐसा लगा कि जनता की सरकार है
- यूपी के गांव-गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा
- किसान के खेत में पानी पहुंचाना हमारा लक्ष्य रहेगा
- देश के विकास में उत्तर प्रदेश कीर्तिमान स्थापित करेगा
- समाज के हर वर्ग को सरकार ने फायदा पहुंचाया है
- भारत दुनिया में महाशक्ति बनने को अग्रसर है