Maharajganj: प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों का हक मार रहा प्रधान, मदद के लिए परेशान ग्रामीण

डीएन ब्यूरो

जिले के लक्ष्मीपुर विकासखंड के एक गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां आवास के पात्र कई गरीब लाभार्थियों का पैसा प्रधान खा गया है। जानें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा मामला



महराजगंजः प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से जमकर लूट मचाई जा रही है। लोगों के खाते में आए पैसों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने निकलवाकर उसमें से आधा पैसा ले लिया है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए कौन हैं महराजगंज जिले के शहीद हुए चंद्रबदन शर्मा 

मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्रामसभा ललाइन पैसीया के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि, उनके खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना का जो 40000 रूपए आया था। उसमें से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बैंक पर ले जाकर उसके बैंक खाते से आवास का पैसा निकलवाकर उसमें से आधा से अधिक पैसा अपने ले लिया है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: सामुदायिक शौचालय में घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने की प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ जांच की मांग

यह भी पढ़ें: पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेला, पिकअप गाड़ी समेत पांच पशु बरामद 

पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने नगर सहकारी बैंक समरधीरा से खाते से आवास का 40000 रूपए निकलवाया और उसमें से किसी से दस हजार, तो किसी से बीस हजार रुपए ले लिया। पीड़ितों ने बताया कि वो काफी गरीब है रहने को पक्का आवास उनके पास नहीं है और उनके हक के पैसे पर डाका डाला गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इंसानियत हुई शर्मसार, महोबा में 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: लिंक रोड की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, नेताओ के खोखले वादों ने तोड़ा दम, नहीं हो रही कहीं सुनवाई

जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने इस सम्बन्ध में सेक्रेटरी संतोष कुमार से बात की तो सेक्रेटरी ने बताया मामले की जानकारी मिली है, प्रधान प्रतिनिधि चेतन प्रसाद से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो, उन्होंने फोन नहीं उठाया। मामले में बीडीओ लक्ष्मीपुर जगदीश त्रिपाठी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, लिखित शिकायत मिलने  पर जांच कर आवश्यक करवाई की जाएगी।   










संबंधित समाचार