Maharajganj: सड़क पर आये गंदे पानी ने बढ़ाई लोगों की समस्याएं, शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार गहरी नींद में

डीएन ब्यूरो

बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर आया है। जिसकी वजह से लोगों को अब कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः यूपी के कई जिलों में लंबे समय से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कों में पानी जमा हो गया है। सड़कों पर इस तरह पानी के जमा होने के कारण लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम अड्डा बाज़ार में पशु अस्पताल की तरफ जाने वाले रोड पर गड्ढे का गंदा पानी सड़क पर जमा होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम अड्डा बाज़ार के पशु अस्पताल रोड की तरफ जाने वाली गली में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से गड्ढे का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे बदबू आ रही है। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों का हक मार रहा प्रधान, मदद के लिए परेशान ग्रामीण

डाइनामाइट न्यूज़ को स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे उठने वाली दुर्गन्ध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सड़क पर पानी भरा होने से राहगीर चोटिल भी हो जा रहे है, नाली की कोई व्यवस्था नहीं है, कई बार जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने के बाद भी कोई उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

बता दें कि सरकार के तरफ से लाखों का बजट खर्च कर देने के बावजूद भी तमाम गांवों में साफ सफाई न के बराबर है, कहीं नालियां जाम है तो कहीं कूड़े का अंबार लगा हुआ है, अड्डा बाज़ार में भी साफ सफाई न के बराबर है जिससे जिम्मेदार बेखबर है। इस सम्बन्ध में जब सेक्रेटरी रामनाथ से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: लिंक रोड की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, नेताओ के खोखले वादों ने तोड़ा दम, नहीं हो रही कहीं सुनवाई










संबंधित समाचार