Maharajganj: सामुदायिक शौचालय में घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने की प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ जांच की मांग

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर विकासखंड के रुद्रपुर शिवनाथ में सामुदायिक शौचालय में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। जानें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः जिले के लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम रुद्रपुर शिवनाथ में सामुदायिक शौचालय में घोटाले को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ लक्ष्मीपुर को शिकायती पत्र देकर जांच कर प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम रुद्रपुर शिवनाथ में ग्रामीणों ने बीडीओ लक्ष्मीपुर को ज्ञापन पत्र देकर सामुदायिक शौचालय में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण 2020/21 में शुरू हुआ जिसमें छह लाख रुपए खर्च किए गए लेकिन शौचालय की स्थिति बद से बदतर है।

शौचालय में न तो पानी की टंकी लगी है , न मोटर लगा है , ना ही टाइल्स लगाया गया है। इसके अलाना शौचालय की छत भी खराब है जिसको लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ लक्ष्मीपुर को शिकायती पत्र देकर और प्रधान, सेक्रेटरी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शिकायती पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी नौतनवां को भी भेजा है।

इस सम्बन्ध में डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल यादव से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वो आज वो अस्वस्थ है और छुट्टी पर है, एक दो दिन में जांच कर आवश्यक करवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार