Maharajganj: लिंक रोड की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, नेताओ के खोखले वादों ने तोड़ा दम, नहीं हो रही कहीं सुनवाई

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम बड़हरा शिवनाथ में गांव के लिंक रोड में कई सालों से पक्की सड़क ना बनने के कारण ग्रामीणों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नेताओं के खोखले वादे भी धरे के धरे रह गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः जिले के लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम बड़हरा शिवनाथ में गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

ग्राम बड़हरा शिवनाथ में गांव का लिंक रोड पर कई सालों से पक्की रोड नहीं बनने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत के लिए जिले के नेताओ से लेकर अधिकारियों तक का दरवाजा खटखटाने के बाद भी कहीं से किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम बड़हरा शिवनाथ के गांव का लिंक रोड कई मुख्य मार्गों को जोड़ता है। जिससे कई गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। गांव के लिंक रोड से 400 मीटर तक रेलवे ढाले तक कच्ची सड़क है जो बरसात के दिनों में पानी से भर जाता है जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से शिकायत किया गया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। ग्राम प्रधान  का कहना है कि बरसात के दिनों में आवागमन को लेकर भारी दिक्कत हो रही थी। मिट्टी का कार्य कराकर अस्थाई राहत का कार्य किया गया है, लेकिन अधिकारियों से मांग करते है कि रेलवे ढाले तक पक्की सड़क बनाकर, समस्या से निजात दिलाए।










संबंधित समाचार